अपराध
खैरागढ़ में शराब पिलाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ. एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पांडे के मार्गदर्शन व एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन में चलाये जा रहे समर्थ अभियान के तहत शराब पिलाने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृत्व में सोमवार 22 जुलाई को अवैध रूप से शराब पीने सुविधा प्रदान करने वाले बाऊ ढाबा धरमपुरा खैरागढ़ से आरोपी लक्ष्मीनारायण ढीमर उम्र 24 साल निवासी धरमपुरा खैरागढ़ को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंगेहाथ पकड़ा गया। मौके पर आरोपी की दुकान से खाली शीशी, पानी पाऊच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।