Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

खैरागढ़ में विकास को लगी सुस्ती की नजर: अधर में बायपास, सड़क और पुल निर्माण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निर्देश में जारी मिशन संडे रविवार को नगर के पिपरिया वार्ड से सोनेसरार वार्ड में बन रहे बाईपास सड़क व पुल निर्माण का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के अगुवाई में निरीक्षण किया। बायपास सड़क का निर्माण गुणवत्ता विहीन होने सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है जबकि बायपास सड़क प्रारंभ ही नहीं हुआ है। बायपास कछुआ गति से बन रहे 3 उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य सालों से पूरा नहीं हो पाया है और अब बंद पड़ा हुआ है। खैरागढ़ नगर सहित जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से बायपास स्वीकृत हुआ था परंतु सालों से लोग बायपास रोड़ शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पूरे मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि संगीत नगरी खैरागढ़ में लगातार ट्रैफिक का दबाव रहता है और इसके चलते यहां आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है। इस सुस्ती के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन भाजपा सरकार में शासन-प्रशासन पूरी तरह से खैरागढ़ में विकास की गति को पटरी पर लाने फेल साबित हो रहा है। श्री देवांगन ने यातायात पुलिस द्वारा चल रहे जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुये शासन से जल्द बायपास सड़क व पुल निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है इसके पूर्व मिशन संडे में कांग्रेस की टीम ने सिविल लाइन में रहने वाले लोगों के बुलावे व शिकायत पर मौके में पहुंचे थे जहां लोगों ने बताया कि वार्ड में पीने व नहाने के लिए पानी घर के नलों में नहीं आ रहा है जिन वार्डवासियों के यहां बोर लगा है उसको तकलीफ नहीं लेकिन जो नल पर आश्रित है उनको पानी तक नसीब नहीं हो रहा है जिसका मुख्य कारण वार्ड में लगे बोर से नगर पालिका द्वारा टैंकर वह फायर ब्रिगेड में पानी का भरा जाना है जिसे लेकर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कांग्रेसियों ने की है। विधायक प्रतिनिधि श्री देवांगन ने कहा कि नगर के सबसे पॉस एरिया में पानी कि किल्लत होना बेहद दुर्भाग्यजनक है। समस्या के समाधान के लिये उन्होंने मौके पर ही मोबाइल से सीएमओ से वार्डवासियों की बात कराई जिसके बाद अधिकारी ने जल्द पानी उपलब्ध कराने आश्वासन दिया हैं। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पार्षद शत्रुघ्न धृतलहरे, यतेंद्रजीत सिंह, भरत चंद्राकर, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहरवार, शेखरदास वैष्णव, संत निषाद, रतन सिंगी, सूर्यकांत यादव, कवल टंडन सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page