Advertisement
Uncategorized

दवा आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ बनाने फार्मासिस्ट प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में दवा आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिये सीएचएमओ कार्यालय स्थित सभा कक्ष में फार्मासिस्ट प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएचएमओ डॉ.आशीष शर्मा ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से पहुंचे फार्मासिस्ट प्रभारियों से दवा आपूर्ति प्रक्रिया को बेहतर बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला में प्रभावी स्टॉक प्रबंधन, भंडारण के मानक, सुरक्षा उपाय, एफआईएफओ-एफईएफओ सिद्धांतों का सही तरीके से उपयोग ऑनलाइन इंडेंटिंग की प्रक्रिया और दवा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने जैसे विषयों को विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों को समयबद्ध व आवश्यकता आधारित आपूर्ति की अनिवार्यता पर भी विशेष जानकारी दी गई। डॉ.आशीष शर्मा ने फार्मासिस्ट प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्टॉक की समीक्षा करें और समय पर मांग पत्र भेजे व किसी प्रकार की समस्या या कमी उत्पन्न होने पर तत्काल उच्च कार्यालय को अवगत कराएँ। उन्होंने कहा कि दवा आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती सीधे तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को प्रभावित करती है इसलिए जिम्मेदार अधिकारी अधिक सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। कार्यशाला के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी शंकाएँ रखीं जिसका समाधान विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जिले में दवा आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित पारदर्शी और प्रभावशाली बनाना था जिसे प्रतिभागियों के सक्रिय सहयोग से किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धुर्वे, जिला स्टोर प्रभारी डॉ.बोधन सिंह परते, प्रभारी जिला स्टोर फार्मासिस्ट ग्रिजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page