खैरागढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य मंत्री से मिले कांग्रेसी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ सिविल अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने विगत दिनों कांग्रेसी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात किये. विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया की अगुवाई में नपा सभापति पुरूषोत्तम वर्मा व सुमित टांडिया व पार्षद प्रतिनिधि दयाराम पटेल ने मंत्री श्री सिंहदेव से मुलाकात करते हुये सिविल अस्पताल में व्याप्त परेशानियों से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.

इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, ईसीजी मशीन, बेसिक एनेस्थीसिया मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करने के की मांग की है. साथ ही उन्होंने जिला बनने के बाद भी डीडीओ उपलब्ध नहीं होने पर राजनांदगांव से वेतन भुगतान किया जा रहा है जिसे लेकर नवगठित जिले केसीजी को डीडीओ उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

Exit mobile version