खैरागढ़ में बालिकाओं के अधिकार और सुरक्षा पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खैरागढ़ क्षेत्र में बेटियों को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोधा में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकारी सुविधाओं से अवगत कराया गया कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीतराम खुटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित महिला सशक्तिकरण हब और सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी या हिंसा की स्थिति में 1098 और 181 जैसे हेल्पलाइन नंबर तुरंत सहायता प्रदान करते हैं। इन नंबरों के उपयोग की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यहां पीड़ित महिलाओं को रहने की सुविधा से लेकर कानूनी चिकित्सकीय और पुलिस सहायता तक एक ही जगह उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एनीमिया से बचने पौष्टिक भोजन अपनाने और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी देकर आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में करीब 200 छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Exit mobile version