खैरागढ़ में पोला पर्व पर हुई पारंपरिक बैल दौड़ प्रतियोगिता


43 वर्षों से चली आ रही परंपरा में उमड़ा जनसैलाब
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मूसलाधार बारिश के बावजूद ऐतिहासिक फतेह मैदान में नगर पोला उत्सव समिति और न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में पारंपरिक बैल दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। विगत 43 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा रही व अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जिले के युवा किसान नेता खम्मन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, भाजपा नेता विकेश गुप्ता, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी समेत जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
खैरागढ़ व डोंगरगढ़ के बीच खेला गया मैत्री फुटबॉल मैच
प्रतियोगिता से पहले खैरागढ़ की न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब और डोंगरगढ़ की फुटबॉल टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया जिसमें खैरागढ़ ने 5–2 से जीत दर्ज की।
इसी दौरान नगर की होनहार बेटी एवं पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी गुंजन साहू को एमबीबीएस में चयनित होने पर समिति और क्लब की ओर से 5,000 रुपये नगद व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
अमलीडीहखुर्द के अरबाज खान ने जीती बैल दौड़ प्रतियोगिता
कुल 38 बैल जोड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो 8 राउंड तक चली। प्रथम स्थान पर अमलीडीहखुर्द वार्ड के अरबाज खान (11,000 रुपये नगद व कृषि उपकरण), द्वितीय स्थान पर खमतराई के युवराज यादव (7,000 रुपये नगद व कृषि उपकरण), तृतीय स्थान पर मारूटोलाकला के गोविंदा वर्मा (5,000 रुपये नगद व कृषि उपकरण) के अलावा सुंदर सजावट के लिये अमलीडीहकला के लालाराम वर्मा और स्वस्थ बैल जोड़ी के लिए मुस्का के घनश्याम को 3,100–3,100 रुपये नगद से पुरस्कृत किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को 250 रुपये नगद व गमछा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा व पुलिस विभाग का विशेष योगदान रहा वहीं सीमेंट कंपनी ने सभी बैल मालिकों को टी-शर्ट और छाता भेंट किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडे, सचिव प्रबल खत्री सहित पूरी टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा।
बैल दौड़ प्रतियोगिता खैरागढ़ की गौरवशाली परंपरा- यशोदा
मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता नगर की गौरवशाली परंपरा है। 43 वर्षों से इसे संजोकर रखने के लिए समिति बधाई की पात्र है। भविष्य में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे विक्रांत सिंह ने कहा कि यह आयोजन अब नगर की विशिष्ट पहचान बन चुका है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकगण बैल दौड़ प्रतियोगिता देखने के लिए फतेह मैदान में उपस्थित रहे।