खैरागढ़ में पहली बार सजेगी चटपटा चौपाटी

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। इस नवरात्रि खैरागढ़वासियों के लिए खुशखबरी है। शहर में पहली बार ‘चटपटा चौपाटी का आयोजन किया जा रहा है। 22 सितंबर से नवरात्रि के प्रथम दिन शुरू होकर यह चौपाटी 2 अक्टूबर दशहरा तक चलेगी।
यह आयोजन जैन समाज के युवाओं द्वारा कुशल पैलेस दादाबाड़ी के बाजू में होगा। चौपाटी रोजाना शाम 4 बजे से रात 10:30 बजे तक खुली रहेगी जहां लोग विभिन्न भारतीय सहित अन्य व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।चौपाटी में डोसा, इडली, मोमोज, चाउमीन, पानीपुरी, चाट, सेवपुरी समेत कई तरह के चटपटे और स्वादिष्ट पकवान उपलब्ध रहेंगे।

नवरात्रि से लेकर दशहरा तक चलने वाली इस चौपाटी का आनंद परिवार और दोस्तों के साथ लिया जा सकेगा। आयोजकों का कहना है कि इसका उद्देश्य त्योहारों की रौनक बढ़ाना और नागरिकों को स्वाद के साथ खुशियां बांटना है।

Exit mobile version