200 से अधिक मरीजों ने शिविर में लिया लाभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ की टीम द्वारा फतेह सिंह खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिविर में सिविल अस्पताल खैरागढ़ के चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं लैब टेक्नीशियन सहित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। शिविर में पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, मुख स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य आदि स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कुल 209 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श देते हुए उपचार किया गया।