![](https://satyamevnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0039-1024x576.jpg)
चालकों से 25 हजार 7 सौ रूपये की हुई चालान वसूली
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश तथा एएसपी नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान चलाया गया जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुये उन्हें समझाईश दी गई थी। जागरूकता कार्यक्रम समापन के पश्चात जिला केसीजी में यातायात पुलिस एक्शन मोड़ में है और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एवं सउनि धनेश्वर साहू, सुरेश वर्मा, प्रआर आशुतोष, गन्नू लाल सहित यातायात अमला सड़क पर कार्यवाही करते हुये वाहनों के दस्तावेज चेक किये जहां नाबालिक वाहन चालक, बिना लाइसेंस वाहन व बिना बीमा के वाहन चालाकें के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 33 वाहन चालकों से 25 हजार 700 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चालकों को दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा के साथ चलने एवं जान माल की होने वाली भयावह क्षति के संबंध में समझाइश दी गई।