
दूषित पानी बन रहा संक्रमण का कारण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर में डायरिया का कहर लगातार गहराता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 16 दाऊचौरा की एक गली में बीमारी तेजी से फैल रही है। यहां से अब तक 13 लोग बीमार होकर सिविल अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। अचानक बढ़े मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है।
जर्जर पाइपलाइन से फैल रहा संक्रमण
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन ने बताया कि दाऊचौरा क्षेत्र की पानी की पाइप-लाइन काफी जर्जर और जंग लगी है। यह नालियों के पास से गुजर रही है और जगह-जगह से लीकेज हो रही है। आशंका है कि गंदा पानी सप्लाई में मिल रहा है जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों को पानी उबालकर पीने, आसपास सफाई रखने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
वार्डवासियों का आरोप: नालियां महीनों से जाम
स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र की नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं और शिकायतें करने के बावजूद सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही। गली-मोहल्लों में गंदगी और बदबू से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई, पाइप-लाइन सुधार और पेयजल व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से नालियों की सफाई, पानी की टंकियों की जांच और नियमित क्लोरीनेशन की व्यवस्था तत्काल करने की मांग की है।