खैरागढ़ में डायरिया का कहर: दो की मौत, नगर पालिका की नींद नहीं टूटी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर में डायरिया बेकाबू होता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 11 के एक पुरुष और वार्ड क्रमांक 3 गंजीपारा की महिला की मौत ने पूरे नगर में सनसनी फैला दी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं और रोजाना बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज भर्ती हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि महीनों से नालियां जाम हैं गलियों में गंदगी पसरी है और नलों से गंदा पानी आ रहा है। बार-बार शिकायत करने पर भी नगर पालिका सिर्फ आश्वासन देती रही सफाई कभी नहीं हुई। नतीजा आज पूरा शहर महामारी की चपेट में है।बीते दिनों विधायक यशोदा वर्मा ने भी सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना था और पीएचई विभाग को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया था। वहीं डॉ. पंकज वैष्णव ने साफ कहा गंदा पानी पीने से डायरिया फैल रहा है। लोग फिलहाल उबला हुआ पानी पीएं और घर का सादा भोजन करें।
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने नगर पालिका पर सीधा हमला बोलते हुए कहा अगर समय रहते पानी टंकी, पाइपलाइन और नालियों की सफाई होती तो आज दो मौतें नहीं होतीं। यह सीधी-सीधी लापरवाही है। त्योहारों का मौसम है, हालात नहीं सुधरे तो बीमारी और फैलेगी। इधर नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर ने कहा है कि तत्काल सफाई और मुनादी के निर्देश दे दिए गए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन बाकी इलाकों में डायरिया फैलने से पहले हरकत में आएगा या फिर और मासूम जानें जाने का इंतजार करेगा?