अनवरत सेवा कर मानव सेवा की मिसाल बने दिलीप रजक ने किया ध्वजारोहण
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. प्रतिवर्षानुसार नगर की गरिमास्थली अम्बेडकर चौक में समस्त नगरवासी संगीतनगरी वासियों को समर्पित “हमर खैरागढ़ हमर तिरंगा” के भाव को लेकर बरसों से खैरागढ़ सरकारी अस्पताल में निःस्वार्थ रूप से मरीजों को निःशुल्क चाय बिस्कुट प्रदान कर अनवरत सेवा कर मानव सेवा की मिसाल बन चुके बजरंग होटल के संचालक दिलीप रजक और उनके परिवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर में नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, समाजसेवी मधुकर चोखान्द्रे, सूर्यकांत यादव, पार्षद सुमीत टांडिया, पूर्व एल्डरमेन रतन सिंघी, इकरा फाउंडेशन अध्यक्ष ख़लील क़ुरैशी उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी बच्चों को सम्मान पत्र दिया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेन्टो से भी नवाजा जाएगा. डॉ.रबिनारायण ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है ऐसे आयोजन से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश की पूर्व तैयारी है चूंकि अभी हमारे यहाँ बारहवीं के बाद ही चित्रकला में प्रवेश का नियम है वही सन्दीप किंडो ने कहा बच्चों के उत्साह से अभिभूत हूँ बिना सीखे रंगों की समझ मन को छूने वाली है. डॉ.छगेंद्र उसेंडी ने कहा बच्चों को अवसर मिले तो वो अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नही हटते यही बच्चे आगे चलकर हमारे कला विश्वविद्यालय की शोभा बढ़ाएंग. समिति के सदस्यों में उत्तम कुमार बागड़े, शमशुल होदा खान, सतेंद्र वर्मा, उमेन्द्र पटेल,नितेश जैन, गोविंद सोनी, लकेश्वर जंघेल, डॉली वर्मा, मेहंदी वर्मा, राजकुमार बोरकर, ब्रह्मकुमार भट्ट, रमेश यदु, राजकुमार दुबे, कमलेश बोमले उपस्थित रहे.
गण पर्व को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर
75 वाँ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 26 जनवरी के पहले, प्रथम रविवार को नागरिक एकता मंच के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाता है. इस वर्ष 140 बच्चों ने अपने सृजनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. सुबह से बारिश का मौसम होने के बाद भी बच्चों के उत्साह में कमी नही आई और उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता निभाई . चन्द्रयान 3 विषय पर बच्चों ने अपने हुनर को अनेक रंगों और विभिन्न प्रस्तुतिकरण से सभी का मन मोह लिया. संयोजक किशोर शर्मा ने बताया कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने समय समय पर विभिन्न विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है. विषयों का चयन समसामयिक या उनके विषयों पर आधारित होता है. चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ .रवि नारायण गुप्ता ग्राफिक्स विभाग सन्दीप किंडो चित्रकला विभाग एवम डॉ. छगेंद्र उसेंडी मूर्तिकला विभाग सहायक प्रध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और आनंद वैष्णव, अशोक जंघेल रहे थे.