Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ में क्रिकेट के सुपरलीग मुकाबले का हुआ रंगारंग शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा खैरागढ़ सुपरलीग का रंगारंग शुभारंभ हुआ। आईपीएल की तर्ज पर हो रही उक्त प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के इस सुपरलीग मुकाबले में इस वर्ष 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच लगातार मुकाबले होंगे। शुभारंभ अवसर पर खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुये वहीं विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल व एसडीओ फॉरेस्ट सुश्री मोना माहेश्वरी उपस्थित रहीं। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ फ्रेंचाइजी टीमों के ऑनर और खिलाड़ियों ने मुकाबले के लिये टीमों की अलग-अलग जरसी का प्रदर्शन किया। डीएफओ श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन होता है और प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। उन्होंने आयोजन समिति को स्पर्धा के लिये बधाई दी। एडीएम श्री पटेल ने देश-विदेश में क्रिकेट के रोमांच और गतिविधियों की जानकारी देते हुये छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभाओं की बढ़ती सफलता का जिक्र करते हुये लगातार ऐसे आयोजनों के लिये खिलाड़ियों को प्रेरित किया। गौरतलब है कि फतेह मैदान में स्पर्धा का लाईव स्क्रिन के साथ ही यूट्यूब पर भी इसका लाईव प्रसारण किया जा रहा है।

खैरागढ़ सुपरलीग क्रिकेट मुकाबले का पहला मैत्री मैच नगर पालिका व पत्रकार संघ के बीच खेला गया। संक्षिप्त ओवरों के इस मैच में दोनों ही टीमों के उमदा प्रदर्शन के कारण मैच अंत तक रोमांचक रहा। अंत में पालिका इलेवन की टीम ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की वहीं प्रतिस्पर्धा का पहला मैच गत टुर्नामेंट विजेता महाशक्ति सेना और निहाल सुपर किंग के बीच खेला गया। महाशक्ति सेना एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर इस साल भी टुर्नामेंट के लिये अपनी पुख्ता दावेदारी पेश की। महाशक्ति के नवीन को 20 गेंदों में उमदा 59 अर्धशतकीय आतिशी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उद्घाटन अवसर पर खैरागढ़ टाईटल्स, श्रीराम वॉरियर्स, नॉवेल्टी लायन्स, बीबी ब्लास्टर, राइजिंग चैम्पियन, किंग ऑफ पिच, अल्ट्राटेक चैलेंजर्स व द इंजीनियर्स के ऑनर्स और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page