खैरागढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, नन्हें-नन्हें बच्चों ने धारण किया बालकृष्ण का रूप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में पूरे दिन श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना रहा। सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और झांकी सजाने का क्रम चलता रहा। भक्तों ने बड़ी आस्था के साथ व्रत-उपवास रखते हुए दिनभर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया।नगर के विभिन्न मोहल्लों में बच्चों ने नन्हें-नन्हें बालकृष्ण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। राधा-कृष्ण और गोपाल गोपियों के वेशभूषा में सजे बच्चों को देखकर नगरवासी भावविभोर हो उठे और उन्हें आशीर्वाद दिया। इसी कड़ी में भगवान कृष्ण के वंशज माने जाने वाले खैरागढ़ ठेठवार समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अखाड़े के साथ निकली इस शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुन, सजीव झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जहाँ जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।शोभायात्रा में शामिल युवाओं ने विविध करतब और व्यायाम कला का शानदार प्रदर्शन कर तालियाँ बटोरीं। पारंपरिक उत्साह और सामाजिक एकता का संदेश देती यह यात्रा देर शाम तक नगर में छाई रही। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगरवासी देर रात तक मंदिरों में उमड़े और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लासपूर्वक आनंद लिया।

Exit mobile version