खैरागढ़ महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर हुआ प्रेरक कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया जिसका उद्देश्य विश्व के वनों के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को वनों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए प्रेरित करना रहा। प्राणी शास्त्र के अ.प्राध्यापक खेमपाल धनकर ने हमारी पृथ्वी के लिये वन कितने महत्वपूर्ण हैं तथा खाद्य सुरक्षा, पोषण और आजीविका में वनों की भूमिका पर सारगर्भित प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अंजली पटेल, निशा दुबे, खुशबू सिन्हा, अश्विनी वर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

https://chat.whatsapp.com/HGIVZ7JhgyJHBmaqaRVIPB
Exit mobile version