खैरागढ़ महाविद्यालय में मनाया गया वर्ल्ड वेट लैंड डे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओ पी गुप्ता और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में 3 फरवरी को वनस्पति शास्त्र विभाग में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया। संयोजक सहा.प्रा.वनस्पति शास्त्र भबीता मंडावी ने वेटलैंड के महत्व पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के समीप स्थित वेटलैंड पिपरिया नदी का भ्रमण कराते हुये इसके महत्व और इसमें पाई जाने वाली पौधों की विविधताओं से अवगत कराया।सहा. प्रा.रसायन शास्त्र मनीषा नायक ने रसायनिक परिक्षण के लिये छात्र-छात्राओं से वाटर सैंपलिंग कराया तथा सहसंयोजक अतिथि व्याख्याता प्राणी शास्त्र खेमपाल धनकर ने छात्र-छात्राओं को वेट लैंड की जैवविविधता से अवगत कराया। मौके पर निशा दुबे व अश्वनी वर्मा, कार्तिक पटेल, डाकेश मारकंडे, डिंपल देवांगन, सीमा वर्मा, रेणुका गुप्ता, आरती साहू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version