खैरागढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का शैक्षणिक भ्रमण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के अंतर्गत बी.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने निर्वाचन शाखा, समाज कल्याण विभाग एवं राजस्व शाखा के कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक संरचना व शासकीय विभागों की कार्यप्रणाली एवं उनके दायित्वों से व्यावहारिक रूप से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभागीय कार्यों की जानकारी दी गई जिससे विद्यार्थियों में प्रशासनिक समझ का विकास हुआ। इस दौरान राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार आडवानी एवं जनभागीदारी शिक्षक यशवंत सोनी विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे। संपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता द्वारा किया गया वहीं निर्देशन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेन्द्र कुमार साखरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

Exit mobile version