खैरागढ़ में हर्षोल्लासपूर्वक मना शांति के मसीहा पैगंबर साहब का 1500वां जन्मदिन

जश्ने ईद मिलादुन्नबी में निकला भव्य जुलूस
देशभक्ति गीतों और नात ने बांधा समां
खैरागढ़ में हिन्दू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मुस्लिम समाज ने शुक्रवार 5 सितंबर को अल्लाह के प्यारे रसूल, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक और शांति के मसीहा पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का 1500वां पाक जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर नगर में सुबह से ही धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का दौर शुरू हुआ। सुबह 4 बजे सलातो सलाम और नातखानी के बाद फजर की नमाज अदा की गई। कुरानखानी के उपरांत सुबह 9 बजे मस्जिद चौक से भव्य जुलूस निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मस्जिद चौक पहुंचा। यहां जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज फखरुद्दीन मिस्बाही ने झंडारोहण कर विशेष फातिहा पढ़ी और अमन-चैन की दुआ मांगी। ईमाम साहब ने समाज को हर बुराई से दूर रहकर पैगंबर साहब की बताई राह मानवता और भाईचारे पर चलने की नसीहत दी। जुलूस में बेमेतरा से आए कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और मजहबी नात की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें नगरवासियों ने खूब सराहा। जगह-जगह स्टॉल लगाकर फल, बिस्किट, आइसक्रीम, शरबत और नाश्ते का वितरण किया गया। गोलबाजार निवासी रमेश शर्मा और पूर्व पार्षद संजय शर्मा गुड्डू ने पानी पिलाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की खूबसूरत मिसाल पेश की।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
पूरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में केसीजी पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग का अहम योगदान रहा। थाना प्रभारी अनिल शर्मा, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह सहित पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा। इस अवसर पर हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज जियाउल हक, हाफिज शराफत हुसैन, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन डब्बू, नायब सदर जफर हुसैन खान, मो. इदरीस खान, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, हाजी नासिर मेमन, हाजी तनवीर मेमन, हाजी ईमरान मेमन, हाजी मोहसिन अली, हाजी जाहिद अली, हाजी मुर्तजा, मो. याहिया नियाजी, कय्यूम कुरैशी, मो. सगीर खान, जमीर कुरैशी, फारूख मेमन, कदीर कुरैशी, शमसुल होदा खान, अय्यूब सोलंकी, जमीर खान, याकूब खान, जुनैद खान, समीर कुरैशी, मतीन अशरफ, तारिक अमान, सादिक मेमन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के गणमान्य मौजूद रहे।