खैरागढ़ पुलिस की सराहनीय पहल: नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई से नगरवासियों में विश्वास बढ़ा

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पिछले तीन दिनों से लगातार अभियान चलाया। एडिशनल एसपी रितेश गौतम और टीआई अनिल शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में अब तक 100 से अधिक लोगों को पकड़ा गया और थाने में नशे के दुष्परिणामों पर निबंध लिखवाकर जागरूक किया गया। इस अनोखी पहल की नगरवासियों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि पुलिस ने केवल दंडात्मक कार्रवाई नहीं की बल्कि समाज को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया है।

लगातार चल रही इन कार्रवाइयों से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना है वहीं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान और भी मजबूत हुआ है।

Exit mobile version