
गुरुग्राम से ध्वस्त हुआ ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन बैटिंग रैकेट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पुलिस ने ऑनलाइन जुआ और सट्टा कारोबार के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय ऑनलाइन गैंबलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचकर ‘शिवा बुक’ नाम से संचालित ऑनलाइन सट्टा एप की ब्रांच को ध्वस्त कर दिया। आरोपी एप का नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से देशभर में अवैध ऑनलाइन बैटिंग और जुआ संचालित कर रहे थे।
देशभर में फैला था ऑनलाइन बैटिंग का संगठित नेटवर्क
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में जुआ और सट्टा गतिविधियों का संचालन कर रहे थे। तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सर्विलांस के आधार पर खैरागढ़ पुलिस ने गुरुग्राम स्थित एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में दबिश देकर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।
गुरुग्राम से 5 आरोपी गिरफ्तार, 13 आरोपी पहले ही जा चुके है जेल की सलाखों के पीछे
प्रकरण में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं ताज़ा मामले में गुरुग्राम से पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) देवेंद्र सिंह (30 वर्ष), निवासी शांति नगर भिलाई (2) हर्ष प्रजापति (22 वर्ष) निवासी वार्ड-16 गदा चौक सुपेला भिलाई, (3) राजा मुखिया (28 वर्ष) निवासी ग्राम धमसायींन जिला दरभंगा (बिहार), (4) मोतीलाल श्रीवास (24 वर्ष) निवासी ग्राम मंद्रगोढ़ी जिला शक्ति, (5) उमेश मुखिया (32) निवासी ग्राम धमुवारा, जिला दरभंगा (बिहार) है।
लाखों की संपत्ति और तकनीकी उपकरण जब्त
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 हजार रुपये नकद, विभिन्न बैंक खातों में जमा 91 हजार 175 रुपये, कुल 1 लाख 13 हजार 175 रुपये जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 14 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 4 लाख 98 हजार 175 रुपये आंकी गई है।
8 से 10 करोड़ रुपये के बैंक ट्रांजेक्शन का खुलासा
पुलिस जांच में आरोपियों के बैंक खातों से 8 से 10 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ है। ऑनलाइन गैंबलिंग में प्रयुक्त कुल 7 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। लेन-देन से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, पुलिस अब पहुंची जड़ तक
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व थाना छुईखदान क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/2025 के तहत कार्रवाई की गई थी जिसमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उसी मामले की तकनीकी जांच के दौरान गुरुग्राम कनेक्शन सामने आया जिसके बाद यह बड़ी अंतरराज्यीय कार्रवाई संभव हो सकी। पुलिस के अनुसार प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, बीएनएस की संबंधित धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आयोजित पत्र-वार्ता में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस, विशेषकर साइबर क्राइम ब्रांच का फोकस ऑनलाइन गैंबलिंग नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से भी गैंबलिंग से संबंधित सूचना प्राप्त हो रही है वहां त्वरित कार्रवाई करते हुए नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार डोमेश श्रीवास, निवासी सुपेला (भिलाई) की जमानत याचिका निरस्त कराने जिला पुलिस द्वारा न्यायालय में अपील की जाएगी। मामले में आगे की जांच के दौरान और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर सेल प्रभारी टीआई धर्मेंद्र वैष्णव, सहयोगी टैलेस सिंह ठाकुर एवं विभाग सिंह सहित पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि एक छोटे से क्लू के आधार पर टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर इस बड़े ऑनलाइन गैंबलिंग रैकेट को ध्वस्त किया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-93 स्थित किराए के फ्लैट में संचालित हो रहे ऑनलाइन गैंबलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इस ऑनलाइन गेमिंग एप के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।