पॉलिटिक्स
खैरागढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने भूपेश बघेल का किया जोशीला स्वागत

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का प्रथम नगर आगमन पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत यादव के नेतृत्व में कलेक्टर ऑफिस के पास जोरदार आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. जन समुदाय की भीड़ देखकर भूपेश बघेल गदगद हुये. श्री बघेल ने इस चुनाव में तन मन से काम करने का अपील किया. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत यादव, राधेश्याम यादव, अजय यादव, महेश यादव, धनेश यादव, मिलाप ढीमर, , ओमप्रकाश चन्द्रकार, खेमू पटेल, अवध, राजेश, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनोहर सेन, महिला संगठन पूर्व एल्डरमैन आरती यादव, कंचन यादव, विद्या टांडिया, गीता सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.