सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण लगाने नाकाम साबित हो रहा प्रशासन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-धमधा मार्ग में टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, हालांकि उक्त दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई परंतु अधिकतर टमाटर क्षतिग्रस्त हो गये। जानकारी अनुसार रविवार की सुबह खैरागढ़ से धमधा की ओर जा रहा टमाटर से भरा एक ट्रक संडी के आगे गाड़ाडीह मोड़ पर अनियंत्रित होकर सीधे खेत में जा गिरा और पलट गया। ट्रक के पलटने से लगभग सभी टमाटर जमीन पर गिय गये जिससे अधिकांश टमाटर क्षतिग्रस्त हो गये। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बड़ी मात्रा में टमाटर बिहारी ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। ट्रक चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था और आगे अंधा मोड़ होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और ट्रक सीधे खेत में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे 112 की सहायता से सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती किया गया जहां युवक का इलाज किया गया। हालांकि मालिक को इसकी खबर मिलने के बाद तुरंत दूसरा वाहन भेजकर टमाटर को उसमें शिफ्ट किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पखवाड़े भर पहले केले से लदा एक वाहन इसी स्थान पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उक्त दोनों घटना के बाद ग्रामीण प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुये सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रही सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने जिला प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है जिससे इस मार्ग पर दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही है।