खैरागढ़-धमधा मर्ग फिर खून से लथपथ: दस पहिया ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकल सवार तीन लोगों की मौत

खैरागढ़/बाजार अतरिया. खैरागढ़ से धमधा मार्ग एक बार फिर खून से लथपथ हुआ हैं. इस मार्ग में भारी वाहन एवं दो पहिया वाहन की तेज रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की जान जा रही है. सोमवार की दोपहर तक़रीबन 2 बजे तेज रफ़्तार दस पहिया भारी वाहन के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली. बाजार अतरिया के समीप जोरातराई में मोटर साइकल व ट्रक में खूनी भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकल सवार तीन लोगो की ऑन द स्पॉट जगह पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बाजार अतरिया की तरफ से सीमेंट खाली करके जा रहे हैवी व्हीकल ट्रक और धमधा की तरफ से आ रहे मोटर साइकल पैशन प्रो सीजी 08 जेड 3908 में सवार जिसमे दो महिला व एक पुरुष थे उनकी मौत हो गई है.

दुर्घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई, कोई कुछ समझ पाता है इससे पहले ट्रक का अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर ट्रक को जलाने का प्रयास भी किया लेकिन ठीक समय पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और आगजनी की घटना को टाला गया. लगभग डेढ़ घंटे तक उक्त मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित रहा. मृतकों का छुईखदान सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस दुखद घटना के बाद ग्राम कुसमी व ग्राम बाईकटोरी में शोक व मातम का माहौल हैं.

उक्त सड़क दुर्घटना को लेकर लोमहर्षक जानकारी है कि लगभग 15 दिन पहले ही बाजार अतरिया के पास ग्राम कुसमी निवासी टिकेश्वरी लोधी 21 वर्ष का विवाह ग्राम बाई कटोरी निवासी देवला लोधी पिता रति राम 22 वर्ष से हुआ था. पहली होली के कारण टिकेश्वरी को उसके मायके कुसमी छोड़ने मोटर साइकिल से उसका पति देवला और देवला की मां ठगन बाई पति रतिराम 45 वर्ष ग्राम बाईकटोरी से आ रहे थे लेकिन तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.

Exit mobile version