खैरागढ़ जिले में 5 प्रधान आरक्षक बने एएसआई

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेशानुसार जिले में कार्यरत 5 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत की गई है। एसपी त्रिलोक बंसल ने पदोन्नत हुये कर्मचारियों को सम्मानित करते हुये कहा कि अब वे विवेचना अधिकारी बन गये हैं और अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। उन्होंने पदोन्नत कर्मचारियों से कहा कि पुलिस विभाग की छबि को बरकरार रखने के लिये उनका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सरल वह सहज होना चाहिये। इस अवसर पर एएसपी नेहा पांडे ने भी पदोन्नत हुये कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version