खैरागढ़ जिले के मतदान केंद्रों में गर्भवती दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए रहेगी विशेष सुविधा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर खैरागढ़ छुईखदान गंडई में चुनाव आयोग अभिनव पहल कर रहा है. आयोग ने कुल 13 संगवारी मतदान केंद्रों की स्थापना की है, जहां महिला कर्मचारी मतदान की कमान संभालेंगी. इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 149 बाघमर्रा, 193 चंदेनी, 204 कांचरी, 235 लिमतरा, 259 संडी, 28 पाड़ादाह, 50 गाड़ाघाट, 53 बढ़ईटोला, 228 खैरागढ़, 153 छुईखदान 154 छुईखदान, 74 कोपेभाटा (गंडई), 79 पंडरिया (गंडई) शामिल हैं.

आयोग ने 5 आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए हैं जिसमें 33 पैलीमेटा, 259 संडी, 228 खैरागढ़, 154 छुईखदान और 74 कोपेभाटा (गंडई) इन मतदान केंद्रों को विशेष तौर पर सुसज्जित कर प्रबंधित किया जाएगा.
मतदान केंद्र क्रमांक 262 अमलीपारा में दिव्यांग कार्मिक प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां मतदान प्रक्रिया पर तैनात सभी कर्मचारी दिव्यांग होंगे. युवा कार्मिक प्रबंधित मतदान केंद्र 230 खैरागढ़ बनाया गया है, जहां मतदान अधिकारी और मतदान प्रक्रिया को संपन्न करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी युवा होंगे.
जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश द्वार तैयार कर लगाया जाएगा. वहीं मतदान के पश्चात मतदाता अपने स्वयं का सेल्फी खींच सकें, इसलिए सभी मतदान केंद्र में सेल्फी जोन की व्यवस्था भी की जा रही है. गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के लिए पृथक स्थल चिन्हांकित कर उचित बैठक व्यवस्था एवं छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट और आंगनबाड़ी से खिलौना लाकर खेलने की सुविधा सुनिश्चित किया जा रहा है.

आदर्श, संगवारी, युवा प्रबंधित एवं दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्रों में प्रथम 50 मतदाताओं के सम्मान करने फूलमाला एवं तिलक की भी व्यवस्था होगी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए छाया करने टेंट, बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सियां, कूलर, पंखा और ठंडा पानी के लिए मटके सभी मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों में प्रकाश व्यवस्था आवश्यकतानुसार बिजली सुनिश्चित रहेगी मतदान केंद्र के सामने प्रांगण को गोबर से लिपाई एवं रंगोली भी तैयार की जाएगी.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किए जा रहे सभी मतदान केंद्र इस बार विशेष आकर्षक दिखेंगे.

Exit mobile version