आरक्षित रखे गये है 50 प्रतिशत महिला सीट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये सरपंच व पंच पदों पर आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। बुधवार 8 जनवरी को सरपंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही फतेह सिंह मैदान स्थित पुराना कोर्ट भवन में की गई। पहले दिन बुधवार को खैरागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 114 पंचायतों में सरपंच पद पर आरक्षण तय किया गया जिसमें 14 पंचायत एससी वर्ग, 11 पंचायत एसटी वर्ग तथा 32 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ वहीं शेष 57 पंचायत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 14 पंचायतें आरक्षित
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले अनुसूचित जाति (एससी) सीट का आरक्षण किया गया जिसमें ब्लॉक के 14 सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। उक्त सीटों में बफरा, सहसपुर, पांडादाह, करमतरा, सिघौरी, सिरसाही, सोनभट्टा महिला एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ वहीं डोकराभाठा, गातापारकला, भरतपुर, केशला, पिपलाकछार, दैहान, भरदाकला एसी वर्ग के लिए मुक्त रखा गया है।
11 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित
आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जाति के लिए जनसंख्या के हिसाब से 11 सीट आरक्षित की गई जिसमें महिला वर्ग के लिए दपका, नवागांव बरगांव, जोरातराई, ढोलियाकन्हार, नवागांव कंवर व खजरी तथा एसटी वर्ग मुक्त के लिए पेन्ड्रीकला, सिंगारघाट, मरकामटोला, टेाकपारकला व कोहकाबोड़ एसटी अराक्षित मुक्त हुआ।
32 सीटों पर ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधि बनेगें सरपंच
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 32 सीट लॉॅट सिस्टम से निकाले गये जिसमें महिला ओबीसी वर्ग के लिए एटीकसा, धनगांव, संडी, ठेलकाडीह, रगरा, भंडारपुर, गातापार जंगल, कंटगीकला, कंटगीखुर्द, साल्हेभर्री, कुकुरमुड़ा, अवेली, सलिहा, भुलाटोला, लिमतरा, विचारपुर आरक्षित किया गया वहीं ओबीसी अनारक्षित मुक्त के लिए जुनवानी, बाजगुड़ा, मंडला, भोथी, पंचपेड़ी, देवारीभाठ, मदनपुर, विक्रमपुर, घोठिया, लछना, सलोनी, पांडुका, चंगुर्दा, करेला, कुलीकसा व चिचोला को शामिल किया गया। शेष 57 सीटों को सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित रखा गया है।