खैरागढ़ के स्टेट बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी

गुरूवार की दरमियानी रात बैंक परिसर के तीन ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने किया प्रवेश
बैंक के कम्प्यूटर-मॉनिटर, सीपीयू सहित सीसीटीवी का डीवीआर उड़ा ले गये चोर

पहचान छिपाने चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग भी उखाड़ी
शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहा खैरागढ़ स्टेट बैंक का कामकाज

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक खैरागढ़ में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी करने का प्रयास किया है। जानकारी अनुसार गुरूवार की दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे दो अज्ञात चोर स्टेट बैंक का ताला तोड़कर अंदर घूसे। चोरी की नियत से अज्ञात चोरों ने एक-एक कर कुल 3 तालों को तोड़कर बैंक में चोरी कर प्रयास किया लेकिन रकम अथवा अन्य कीमती सामग्री चोरी करने अज्ञात चोरों को सफलता नहीं मिल पायी। इस दौरान पकड़े जाने के डर से और पहचान छुपाने अज्ञात चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ही उखाड़कर ले गये। इस बीच चोरों ने बैंक मैनेजर के कक्ष में लगे दो मॉनिटर सहित एक सीपीयू को भी चोरी कर लिया वहीं पकड़े जाने के डर से बैंक के अलग-अलग हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त किया है।
पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी का सायरन सुन भागे चोर
स्टेट बैंक में बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोरी की नियत से घुसे अज्ञात चोर तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद बैंक से भाग निकले। बताया जा रहा है कि रात्रि तकरीबन 2ः30 बजे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी स्टेट बैंक के पास से सायरन बजाते गुजरी जिसके बाद पकड़े जाने के डर से चोर वहां से भाग खड़े हुये और कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाये। यह सारी घटना बैंक में लगे अन्य सीसीटीवी फूटेज में दर्ज हुई है।
चेहरा छुपाने हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे थे चोर
खबर है कि बैंक में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नियत से घुसे अज्ञात चोरों ने अपना चेहरा छुपाने फिल्मी अंदाज में हेलमेट पहन रखा था। बताया जा रहा है कि बैंक परिसर में चोरी करने घुसे अज्ञात चोरों में से दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये हैं। पूरी घटना के दौरान गनिमत यह रही कि चोर बैंक का लॉकर जिसमें नगदी रकम और कीमती जेवरात आदि होते हैं उसे हासिल नहीं कर पाये और आधे-अधूरे मंसूबों के साथ ही चोरों को बैंक से वापस लौटना पड़ा।
रात में बैंक में नहीं थे कोई सुरक्षाकर्मी, सुनेपन का फायदा उठाकर घुसे थे चोर
पाठकों को बता दे कि स्टेट बैंक की खैरागढ़ शाखा में घटना दिनांक को एक भी सुरक्षाकर्मी वहां तैनात नहीं था। इसी सुनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बैंक में सेंधमारी की। बैंक में सुरक्षाकर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर बताया जा रहा है कि आरबीआई के नियमों के तहत रात में वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। गनिमत पुलिस पेट्रोलिंग दल का सायरन सुनकर अज्ञात चोर बैंक में किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाये और चोरों को बिना नगदी रकम के लौटना पड़ा।
स्टेट बैंक में दिनभर बंद रहा कामकाज
गुरूवार की रात चोरी की वारदात के कारण शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक स्टेट बैंक में पूरे दिन कामकाज बंद रहा। ज्ञात हो कि सुबह तकरीबन 9ः30 बजे बैंक के कर्मचारी जब स्टेट बैंक पहुंचे तब बैंक में टूटे ताले और अस्त-व्यस्त सामान को देखकर सबके होश उड़ गये। मामले की जानकारी फौरन बैंक मैनेजर बिरेन्द्र कुमार को दी गई जिसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना खैरागढ़ पुलिस थाने में दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद खैरागढ़ पुलिस बैंक पहुंची और तफ्तीश शुरू की गई। इस दौरान एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल की टीम सहित डॉग स्क्वॉड की टीम स्टेट बैंक पहुंची थी और दिनभर जांच पड़ताल के साथ बैंक परिसर में क्षतिग्रस्त सीसीटीवी की वायरिंग सहित अन्य स्थितियों को सामान्य किया गया लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन बैंक में कामकाज सुरक्षा कारणों से स्थगित रखा गया। इस दौरान बैंक में लेनदेन के लिये पहुंचे उपभोक्ताओं को लिंक फेल होने का हवाला देकर बैंक परिसर के बाहर से ही लौटाया गया जिससे शुक्रवार को दिनभर स्टेट बैंक के उपभोक्ता परेशान व नाराज नजर आये। बैंक में अज्ञात चोरों के घुसने की खबर को बैंक प्रबंधन सहित पुलिस दल ने भरसक छुपाने का प्रयास किया। बहरहाल चोरी की वारदात के बाद जिला पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फूटेज सहित अन्य साधन माध्यमों से अज्ञात चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है वहीं अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
सुबह चोरी की घटना के बाद पुलिस थाने में सूचना देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरबीआई के कुछ नियमों के तहत बैंक में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे।
बिरेन्द्र कुमार, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक खैरागढ़
बैंक में चोरी की वारदात की सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने अपनी त्वरित जांच कार्यवाही व तफ्तीश शुरू कर दी है, जांच के दौरान कुछ अहम जानकारियां मिली है। पुलिस शीघ्र ही चोरों तक पहुंच जायेगी।
जितेन्द्र बंजारे, टीआई खैरागढ़