
हर सोमवार होगा विशेष पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पवित्र श्रावण माह की शुरुआत आसन्न 11 जुलाई से होगी जिसे लेकर खैरागढ़ के रुख्खड़ स्वामी मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। परंपरा के मुताबिक इस बार भी श्रावण के पहले दिन से पार्थिव शिवलिंग का नियमित अभिषेक शुरू होगा। मंदिर समिति ने बताया कि खासतौर पर हर सोमवार को पार्थिव शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया जाएगा वहीं गर्भगृह के पीछे स्थापित शिवलिंग में भी पूजा-अभिषेक होगा। सोमवार और गुरुवार सहित अन्य विशेष अवसरों पर सिद्ध शिव पीठ पर घी और बादाम का लेप भी चढ़ाया जाएगा। मंदिर परिसर में बेल वृक्ष के नीचे बने हाल में अभिषेक और पूजा का सिलसिला पूरे माह चलेगा।
ट्रस्ट के गौशाला में होगा वृहद वृक्षारोपण
लालपुर स्थित श्री रुख्खड़ विहार गौशाला में भी श्रावण के अवसर पर वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारी चल रही है। ट्रस्ट के अनुसार कई किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे, जिनके लिए गड्ढों की खुदाई शुरू हो गई है। गौशाला में फिलहाल करीब 100 गौवंशों की सेवा की जा रही है। ट्रस्ट के माध्यम से उनके लिए आहार, पानी और दवाओं की व्यवस्था नियमित रूप से हो रही है। श्रावण में भी मौसम के मुताबिक हरा चारा और औषधीय आहार की तैयारी की जा रही है। श्रद्धालु भी अपनी सहभागिता यहां दर्ज करा सकते हैं। ट्रस्ट समिति अध्यक्ष लाल रामकुमार सिंह ने बताया कि श्रावण के दौरान प्रतिदिन पूजा, अभिषेक और पारंपरिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से होंगे।