Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

लोकसभा चुनाव के लिए 20 से शुरू मतदान दलों का प्रशिक्षण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 20 मार्च से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक चलेगा. इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ को बनाया गया है. जहाँ सुबह 10.30 बजे से 4.30 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस चरण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी (कमांक-01) को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपेड का संचालन, मतदाता पहचान पत्र की जांच, मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के बाद की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम लगाई गई है. प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी. ताकि वे चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करा सकें.

लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक आयु के वृद्धाजन व दिव्यांग विशेष सहित कुल तीन श्रेणियों में चिन्हित लोगों को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी. बूथ लेवल अधिकारियों को मंगलवार को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया. जानकारी अनुसार जनपद पंचायत खैरागढ़ सभा कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं नायब तहसीलदार मोहन लाल झारिया के सान्निध्य में प्रशिक्षण दिया गया. एसडीएम साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग या कोरोना पॉजिटिव रोगी को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतदाताओं की स्वीकृति के लिए 12-डी फार्म भरवाया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इस श्रेणी में चयनित मतदाताओं को चुनाव से पहले ही घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी. इसे गोपनीय व निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के लिए मास्टर ट्रेनर मनसूख लाल ने बीएलओ को प्रशिक्षण दिया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page