
10 हितग्राहियों ने जताई स्वरोजगार की रुचि
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के सल्हेवारा में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना PMFME के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों की 47 महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना रहा। सहायक प्रबंधक अर्जुन कुमार साहू ने PMFME योजना की आवेदन प्रक्रिया अनुदान प्रावधान एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी। NRLM के BPM नरेश कोमरे ने स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जुड़कर आजीविका के नए अवसर अपनाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं DRP सूर्यांश ताम्रकार और पीयूष पटेल ने योजना में अपनी भूमिका और आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाया परिणामस्वरूप पीएमजीपी अंतर्गत 3 तथा PMFME योजना अंतर्गत 7 हितग्राहियों ने स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की जिनके आवेदन की प्रक्रिया विभाग द्वारा प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में अर्जुन कुमार साहू ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।