खैरागढ़ के भरदाकला में हाई स्कूल व सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भरदा कला में हाई स्कूल व सामुदायिक भवन की लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत विक्रांत सिंह, अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत घम्मन साहू, विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत विप्लव साहू, लखन साहू, पारख कोसरे, शैलेनद मिश्रा जनपद सदस्यगण गोरे लाल वर्मा, परमानंद साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर

मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि गांव में नवीन हाई स्कूल भवन बनने से बच्चों को पढ़ाई के लिये अब अधिक दूर जाना नहीं पड़ेगा और छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करे अपने गांव एवं माता-पिता का नाम रोशन करें ग्राम वासियों व शिक्षकों की मांग पर नवीन हाई स्कूल भवन में पीने के लिये पानी की व्यवस्था व शौचालय निर्माण के साथ-साथ अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि अब गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी क्योंकि डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू ने कहा कि भरदा कला गांव के विकास के लिये हम सभी जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध है और गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जानकारी देते हुये महिलाओं को सबल बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच सविता सुखचैन साहू, ग्राम पटेल रघुनाथ साहू, उप सरपंच अनीता गांव के वरिष्ठ चंद्रिका साहू, दूरदेशी साहू, गिरवर साहू, डोमार साहू, बर्मन रामाशंकर, खान मैडम, मेश्राम मैडम, सचिव जग्गू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version