Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ के टिकेंद्र ने बढ़ाया गौरव, राष्ट्रीय साहसिक शिविर धर्मशाला में दिखाया जज्बा

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के होनहार स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर में सफलता पूर्वक भाग लेकर क्षेत्र और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह शिविर 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया गया जिसका आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा किया गया था। इस शिविर में देशभर से चयनित स्वयंसेवकों को माउंटेन ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, माउंटेन मैनर्स और आपातकालीन स्थितियों में बचाव प्रशिक्षण जैसे गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। टिकेंद्र वर्मा ने इस शिविर में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग और छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। वे पिछले चार वर्षों से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हैं और अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए पहचाने जाते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल, विश्वविद्यालय रासेयो कार्यक्रम समन्वयक जैनेंद्र कुमार दीवान एवं जिला संगठक मोनिका दास ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया और टिकेंद्र को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर डॉ.जेके साखरे, सुरेश आडवाणी, सतीश माहला, सृष्टि वर्मा, भबीता मंडावी, मनीषा नायक, मोनिका जत्ती सहित समस्त शिक्षकीय एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने भी टिकेंद्र को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page