खैरागढ़ के कटंगी कला में हुआ किसान सभा का आयोजन

किसानों को नैनो उर्वरक का उपयोग करने किया प्रोत्साहित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के ग्राम कटंगी कला में इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) द्वारा किसानों को नैनो उर्वरक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करने किसान सभा का आयोजन किया गया। इफको के महाप्रबंधक एस.के. सिंह ने बताया कि फसलों की गुणवत्ता में सुधार करने सहित डीएपी यूरिया से फसलों और जमीन को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने इफको ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी बनाया है जो विश्व का पहला नैनो उत्पाद है जिससे हम पर्यावरण को बिना कोई नुकसान पहुंचाए खेती करके अच्छी फसल ले सकते हैं साथ ही उन्होंने ऑर्गेनिक खेती से फसलों में होने वाले फायदे, दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न दवाइयों के बारे में भी बताया। अंत में सभी किसानों को नैनो उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर इफको के महाप्रबंधक एस.के. सिंह, दानिश अहमद सिद्दीकी क्षेत्रीय अधिकारी इफको राजनांदगांव, गुलाब एग्रो एजेंसीज खैरागढ़ के आनंद चोपड़ा व सरपंच सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान एवं इफको के सदस्य उपस्थित रहे।