
45 हजार की संपत्ति पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। थाना खैरागढ़ अंतर्गत इन्द्रलोक सिटी क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में चोरों ने नकदी सहित करीब 45 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटार में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। वे 1 जनवरी की शाम लगभग 5:30 बजे अपने परिवार के साथ भिलाई कोहका में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मकान में ताला लगाकर रवाना हुई थी। कार्यक्रम के बाद वे रात्रि में भिलाई में ही रुक गई वहीं 2 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे जब वे वापस अपने निवास इन्द्रलोक सिटी खैरागढ़ पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। जांच करने पर पता चला कि नीचे की एक और ऊपर की दो आलमारियों के ताले तोड़े गए थे। चोरों द्वारा आलमारियों में रखी 12 से 15 जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की कटोरी, एक चांदी का गिलास, एक चांदी का चम्मच व एक चांदी का सिंदूर डिब्बा जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई जा रही है चोरी कर ली गई। इसके अलावा लगभग 10 हजार रुपये नगद भी चोर ले गए। इस तरह कुल चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई है। पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल हर साल की तरह ठंड बढ़ते ही क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिकों में असुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है।
