खैरागढ़ के अवेली में शर्मनाक घटना, भारत रत्न स्व.अटल बिहारी की मूर्ति में डाली गई जूतों की माला

खैरागढ़. खैरागढ़ जिला मुख्यालय से महज 12 कि.मी. दूर ग्राम अवेली में बेहद शर्मनाक घटना घटी है। अवेली गांव के मुख्य चौक जिसे अटल चौक कहा जाता है वहां स्थापित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी जी की मूर्ति में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जूतों की माला डाली गई। घटना के बाद ग्रामीणों और अटल जी के अनुयायियों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले में एसपी लक्ष्य शर्मा ने फ़ौरन संज्ञान लिया है और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जाँच-कार्यवाही के निर्देश दिये है।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अवेली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां अटल चौक में लगी पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा जूतों की माला का हार पहना दिया गया। ग्रामीणों ने जब सुबह उठ कर प्रतिमा पर जूतों की माला देखी तो तत्काल प्रतिमा के पास एकत्रित हुए और जालबांधा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम कोतवाल के माध्यम से जूतों के हार को उतारा और मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अटल चौक के पास स्थित मैदान में दो दिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था जिसका कल समापन था। देर रात लगभग 2 बजे तक मैच चला उसके बाद सभी ग्रामीण अपने अपने घर चले गए ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि यह घटना देर रात की है क्योंकि 4 बजे के आस पास अटल चौक के करीब लगी लाइट बंद हुई थी, उसी समय यह घटना हुई होगी क्योंकि विद्युत विभाग का भी कहना है कि हमारे द्वारा लाइट बंद नहीं की गई। तो ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ही लाइट बंद करके इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। ग्राम पंचायत अवेली के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने बताया कि घटना की सूचना मैने वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है अगर अपराधी को जल्द ही नहीं पकड़ा जाएगा तो हम सभी ग्रामीण सहित भाजपा नेता उग्र आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version