खैरागढ़ के अमलीडीह कला धान खरीदी केन्द्र में लगी आग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे अमलीडीह कला धान खरीदी केन्द्र में आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 11ः30 बजे अचानक समिति परिसर में रखे बारदानों में धूं-धूं कर आग लगने लगी। आगजनी की जानकारी होने पर समिति में अफरा-तफरी मच गई। समिति के कर्मचारियों ने इस दौरान आग बुझाने की कोशिश की और गंडई से फायर ब्रिगेड भी बुलवाया गया लेकिन तब तक धान खरीदी के लिये समिति को दिये गये 9 हजार 900 बारदाने और पीडीएस के 1200 बोरे जलकर खाक हो गये। खबर है कि कुछ किसानों के अनाज को भी आगजनी से क्षति पहुंची है। आगजनी की घटना के कारण समिति में धान खरीदी का कार्य बाधित रहा। धान खरीदी शुरू होने के दूसरे दिन है आगजनी की घटना घटने से धान बेचने वाले क्षेत्र के किसानों में मायूसी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि समिति में विद्युत व्यवस्था के लिये लगाये गये वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण संभवतः आग लगी है, वायर का एक छोर टूटकर बारदाने में गिर गया था। घटना के बाद समिति प्रबंधक द्वारा छुईखदान थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

अमलीडीह कला समिति में आगजनी की घटना से बारदाने और पीडीएस के बोरोें को क्षति पहुंची है। समिति द्वारा थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बात की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है

रघुराज सिंह, उप पंजीयक सहकारी सेवाएं केसीजी

Exit mobile version