खपरी सिरदार में पेंटिंग प्रदर्शनी व व्याख्यान प्रतियोगिता संपन्न
पुरस्कार वितरण दिवस भी मनाया गया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी सिरदार में यूनिसेफ के तत्वधान में पेंटिंग प्रदर्शन एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विगत स्वच्छता पखवाड़ा गुरूवार 1 सितंबर से गुरूवार 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, स्वच्छता सामुदायिक दिवस, हाथ धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता प्रदर्शनीय दिवस, रंगोली, पेंटिंग के साथ ही पुरस्कार वितरण दिवस मनाया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण रहा जिसमें शाला के 30 विद्यार्थियों ने भाग लेकर बौद्धिक क्षमता का विकास किया. कु.देविका कक्षा 8वीं प्रथम, कु.मेघा 8वीं द्वितीय, कु.निशु 8वीं तृतीय, शिवम 6वीं चर्तुथ व गोपेश 8वीं ने पंचम स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को डायरी देकर पुरस्कृत किया गया. शाला के सभी शिक्षकों को यूनिसेफ बसंत वास ने डायरी, पेन भेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सम्मानित किया. कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठ जागेश्वर सिन्हा, गणेश रजक, सीएसी गाड़ाघाट श्रीमती चंद्रप्रभा जोशी व शिक्षिका इंदिरा चंद्रवंशी उपस्थित थे.