
कैबिनेट मंत्री यादव व विधायक हर्षिता सहित गणमान्य होंगे शामिल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। यादव समाज का सबसे बड़ा सामाजिक समागम 20 जनवरी को मां भवानी मंदिर करेला में आयोजित होने जा रहा है। कोसरिया यादव समाज सर्किल मुढ़ीपार के तत्वावधान में होने वाले इस वार्षिक उत्सव और युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक रंग देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल की मौजूदगी आयोजन को खास बनाएगी। अध्यक्षता ईश्वर यादव और राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव करेंगे। सुबह 9 बजे कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जिसमें राउत नाचा आकर्षण का केंद्र रहेगा। पूजा-अर्चना के बाद सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत होगी। दोपहर में समाज की दिशा दशा पर चर्चा के साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा वहीं मंच पर प्रतिभावान बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। विक्रांत सिंह, पद्मश्री फूलबासन यादव, मुन्ना यादव, आरती सूर्यकांत यादव, रविन्द्र यादव सहित समाज के कई प्रमुख चेहरे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। छुईखदान, जालबांधा, गंडई, सालोनी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन जुटेंगे। आयोजकों बीरसिंग यादव, धन्नूलाल यादव, लतमार यादव और हीरु यादव ने समाज के हर वर्ग से आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।