Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

केसीजी में सीएम के आगमन को लेकर जिले के दोनों विधायक व ओएसडी सहित संगठन प्रमुखों की हुई बैठक

तिथि बदली, अब 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे नये जिले केसीजी का उद्घाटन

फतेह मैदान, नये कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय का प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

नवागांव में उडऩखटोले से उतरकर सीधे रोड शो करते खैरागढ़ आयेंगे मुख्यमंत्री

नये जिले के भव्य शुभारंभ के लिये प्रशासन व संगठन प्रमुखों की चल रही तैयारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ की तिथि तीसरी बार बदली गई है. अब 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री सहित कैबिनेट के मंत्रीगणों की मौजूदगी में केसीजी का समारोहपूर्वक शुभारंभ करेंगे. केसीजी के शुभारंभ व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संगीत नगरी खैरागढ़ में गुरूवार को दिनभर जिले के दोनों विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर व भुनेश्वर शोभाराम बघेल सहित ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, अंकिता शर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी की अगुवाई में सर्किट हाउस में लंबी बैठक चली जहां चर्चा में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल आगामी 3 सितम्बर को दोपहर ठीक 3 बजे शासन के उडऩखटोले से मुतेड़ा नवागांव हेलीपेड में उतरेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सीधे रोड शो करते हुये खैरागढ़ शहर पहुंचेंगे और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये सीएम का रोड शो ऐतिहासिक फतेह मैदान पहुंचेगा जहां मुख्यमंत्री एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. फतेह मैदान में मुख्यमंत्री की आमसभा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है, यहां आमसभा के संबोधन के पश्चात मुख्यमंत्री पॉलीटेक्रिक स्थित नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय का फीता काटकर नये जिले केसीजी का उद्घाटन किया जायेगा.

कार्यक्रम व कार्यालयों का किया गया निरीक्षण

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी के साथ डोंगरगढ़ विधायक श्री बघेल, खैरागढ़ विधायक श्रीमती वर्मा सहित ओएसडी डॉ.सोनकर व आईपीएस श्रीमती शर्मा ने अपनी टीम के साथ आमसभा स्थल फतेह मैदान का अवलोकन निरीक्षण किया. यहां जरूरी बदलाव व निर्देश के बाद टीम नवीन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां जिला कार्यालय का भी प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया साथ ही बीटीआई स्थित नवीन एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज बांधव, खैरागढ़ शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, छुईखदान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गंडई अध्यक्ष रमेश साहू, कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, मनराखन देवांगन, शिरीष मिश्रा, नदीम मेमन, राजा सोलंकी, यतेन्द्रजीत सिंह, खुमेश रजक, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे, प्रेस क्लब अध्यक्ष चैतेन्द्र तिवारी, श्रमजीवी अध्यक्ष आलोक श्रीवास, पत्रकार विनोद वर्मा, मनोज चेलक सहित डिप्टी कलेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत, ईई पीडब्ल्यूडी एके चौहान, सीएमओ सूरज सिदार, सीईओ जनपद तरूण कुमार देशमुख, एसडीओपी दिनेश सिन्हा, टीआई नीलेश कुमार पांडेय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी रितु खरे, उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र मेहरा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

यह खबर भी पढ़े……करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय बालक की मौत

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page