केसीजी पुलिस की सराहनीय पहल: 10 लाख से अधिक कीमत के 80 मोबाइल बरामद कर लौटाए

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले की पुलिस ने एक बार फिर अपनी कर्तव्यनिष्ठा और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। जिले की साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 80 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आँकी गई है विभिन्न राज्यों और जिलों से बरामद कर उनके असल मालिकों को लौटाया गया है।
खैरागढ़ एसपी कार्यालय में आयोजित मोबाइल भेंट कार्यक्रम में स्वयं एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने मोबाइल उनके धारकों को सौंपे। इस दौरान मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने तो अपने फोन लौटने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।

बरामद मोबाइल फोन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दुर्गम गांवों से खोजकर लाए गए। तकनीकी सहयोग और पुलिस टीम की सतत मेहनत ने इस कठिन कार्य को संभव बनाया। इस सफल अभियान से आम जनता का विश्वास पुलिस के प्रति और मजबूत हुआ है। मोबाइल धारकों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि पुलिस ठान ले तो असंभव भी संभव हो सकता है। केसीजी पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया है कि गुमशुदा मोबाइलों की रिकवरी आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version