खैरागढ़ महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा के महत्व पर व्याख्यान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग में अंग्रेजी भाषा के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी विभाग की अतिथि सहायक प्राध्यापक अंजली सिंह ने बताया कि अंग्रेजी भाषा आज वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल दुनिया भर में बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों में संचार, शिक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के लिये एक आवश्यक उपकरण भी बन गई है। अंग्रेजी जानने वाले पेशेवरों के लिये रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होते है और वे वैश्विक स्तरों में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अंग्रेजी भाषा आत्मविश्वास बढ़ाती है। छात्र छात्राएं ने अंग्रेजी भाषा सीखने में दिलचस्पी दिखाई। छात्र छात्राएं को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिये प्रोत्साहित किया गया। व्याख्यान में सहायक प्राध्यापक सतीश माहला ने बताया की समय का सद उपयोग कर अपनी कौशलता को बढ़ाये ताकि भविष्य में अनेक रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे डॉ.परमेश्वरी कुम्भज टांडिया ने कहा की अंग्रेजी हमारी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।