Uncategorized

केसीजी जिले में एसआईआर-2025 की रफ्तार में आयी तेजी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में एक जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2025) अभियान तेज गति से जारी है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर उनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसे voters.eci.gov.in पोर्टल पर निरंतर अद्यतन किया जा रहा है। नवीन युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के 73-खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 405 मतदान केंद्रों पर 2,26,743 मतदाता पंजीकृत हैं जबकि 74-डोंगरगढ़ (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र के 106 मतदान केंद्रों में 73,067 मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण कार्य पूर्ववत मतदान केंद्रों के आधार पर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के लिए 73-खैरागढ़ के 286 और 74-डोंगरगढ़ (आंशिक) के 97 केंद्रों पर बीएलओ अभिहित अधिकारी और स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक बीएलओ सुपरवाइजर तथा निगरानी के लिए क्रमशः 8 और 9 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात हैं।निर्वाचक नामावलियों के इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई अपात्र मतदाता सूची में न रहे। इसके लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त कर बीएलओ और प्रशासनिक टीम के साथ समन्वय स्थापित करें।20 नवंबर 2025 की शाम 4 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 73-खैरागढ़ के 2,26,743 मतदाताओं में से 62,098 मतदाताओं के विवरण ऑनलाइन अपडेट किए जा चुके हैं, जो कुल का 27.39 प्रतिशत बनता है। वहीं 74-डोंगरगढ़ (आंशिक) क्षेत्र में 73,067 मतदाताओं में से 18,337 मतदाताओं का ऑनलाइन अद्यतन पूरा किया गया है जो 25.10 प्रतिशत है।कार्य की गति और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए जिला अनुभाग और तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं की शंकाओं और समस्याओं के समाधान के लिए जिला एवं अनुविभागीय मुख्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जिनके संपर्क नंबर आम जनता की सुविधा के लिए जारी किए गए हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page