राजनांदगांव
केन्द्रीय विद्यालय में भावेश ने मारी बाजी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम देवारीभाट निवासी भावेश वर्मा पिता शैलेन्द्र वर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय के सीबीएसई कोर्स से कक्षा 12वीं में गणित संकाय से 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. स्कूल में प्रथम स्थान हासिल कर छात्र ने केन्द्रीय विद्यालय के साथ ही अपने गांव देवारीभाट का नाम रौशन किया है. छात्र भावेश की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें उज् जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.