केन्द्रीय विद्यालय में छात्रों ने मनाया गणित दिवस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में छात्रों की मौजूदगी में गणित दिवस मनाया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य अंजय कुमार ने की। इस दौरान गणित विभाग से संजय कुमार, श्रीमती मोलिना घोष, श्रीमती अमृता चौधरी एवं अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के द्वारा विशेष गणितीय आकृतियों का सचल प्रदर्शन किया गया। एंगल सम प्रॉपर्टी ऑफ ट्राएंगल्स विषय पर कक्षा नवमीं के विद्यार्थी अन्वेषा श्रीवास्तव और तुशिका कुर्रे ने अपनी प्रस्तुति दी। एंगल सम प्रॉपर्टी ऑफ क्वाड्रियलेटरल विषय पर कक्षा नवमीं के नितेश प्रजापति और एरिया ऑफ़ सर्कल्स पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थी आर्य कुमार और आलेख महोबिया ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले श्रीनिवास रामानुजन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की गणित शिक्षिका श्रीमती मोलिना घोष ने श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला तथा दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता के संबंध में रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षिका श्रीमती अमृता चौधरी ने किया।