छत्तीसगढ़
केन्द्रीय विद्यालय में छात्रों को कराया भारतीय संस्कृति, संगीत व नृत्य से परिचय
विश्वविद्यालय के छात्रों ने दी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में शनिवार को रूट्स-टू-रूट्स संस्था द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसआर कुजूर ने बताया कि रूट्स-टू-रूट्स एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें छात्रों का भारतीय संस्कृति, भारतीय संगीत एवं भारतीय नृत्य आदि से परिचय करवाया जाता है.
कार्यक्रम में गायक प्रणव कुमार एवं तबला वादक यशराज की ओर से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई साथ ही विद्यालय के छात्रों को संगीत गायन एवं वादन की विभिन्न विधाओं की जानकारी भी प्रदान की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अमनज्योत सिंह, कला शिक्षिका श्रीमती रचना पाल एवं लोकेश कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे.