Advertisement
KCG

सुशासन तिहार: आवेदनों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिये कलेक्टर ने दिये निर्देश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों से सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शेष आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि जिले में कुल 96,597 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 39,211 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है जबकि शेष आवेदनों का निराकरण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने बताया कि सुशासन तिहार का द्वितीय चरण आगामी 5 मई से प्रारंभ होगा जिसके अंतर्गत पहला शिविर विकासखंड खैरागढ़ की ग्राम पंचायत ईटार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायण बंजारे को शिविर से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शेष आवेदनों की गति बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य आवेदनों का समय पर और सही तरीके से समाधान करना है। बैठक में समय-सीमा वाले अन्य लंबित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी आवेदन निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक निराकृत किए जायें। बैठक में विभागों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों की स्थिति भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिये उच्च कार्यालय को पत्राचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने उन विभागों से भी चर्चा की जिन्हें शासकीय आवास, कार्यालय या अन्य कार्य के लिये भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली। इस दौरान वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page