कृषि महाविद्यालय छुईखदान में माली प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान में एकीकृत राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार 12 दिसंबर को किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.बीएस असाटी ने 9 दिसम्बर से 17 जनवरी तक चलने वाले माली प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मुख्य उद्देश्य के साथ ही समय सारणी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर रहे वहीं अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ.एनके रस्तोगी ने की तथा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शर्मा सहायक संचालक उद्यानिकी जिला राजनांदगांव रहे. मुख्य अतिथि डॉ.सोनकर ने माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुये कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में विस्तृत चर्चा की.

उन्होने इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को स्वरोजगार व स्वावलंबन बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होने पान प्रशिक्षण करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया. इस दौरान माली प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन कलेक्टर द्वारा किया गया. महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने कहा कि माली प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रतिभागियो को उद्यमिता विकास एवं कौशल विकास करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा जिससे प्रतिभागी अपने कौशल द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक स्तर सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें तथा स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरो को भी रोजगार उपलब्ध करायेंगे. सहायक संचालक उद्यानिकी ने कहा कि प्रशिक्षण प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर 200 घण्टे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिपूर्ति प्रशिणार्थियों द्वारा उसको अपने जीवन में अपनाकर स्वावलंबन होने पर ही सार्थक हो सकेगा. अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया उसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा प्रदर्शनी में रखे हुये विभिन्न आधुनिक तकनीकी मॉडल का भी अवलोकन किया गया.

कार्यक्रम में छुईखदान एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे, तहसीलदार सुश्री नेहा धुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी उद्यानिकी आरके मेहरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरके डडसेना, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यपक डॉ.सेवक अमृत ढेंगें, डॉ.योगेश्वरी साहू, दीपक कुमार, नूतन देवांगन, सुश्री हेमिन वर्मा, शिवम डनसेना, सुश्री साक्षी उपाध्याय, कोमल प्रसाद गांवरे सुश्री पूर्णिमा निषाद, सुश्री पूनम तिवारी सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे. खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई क्षेत्र के 25 एवं 7 अतिरिक्त प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई.

Exit mobile version