कृषि छात्रों ने ग्रामीणों को सिखाया पपीता के फल से टुटी फ्रूटी ( कतरी ) बनाना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी (राजनंदगांव) के द्वारा ग्रामीण कृषि कार्यक्रम अनुभव के तहत ग्राम मोखला के किसानो को बी.एस.सी. कृषि के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने ग्रामीणों को पपीता के फल से टूटी फ्रूटी (गुलकंद) बनाना सिखाया गया जिसे ग्रामीण लघु उद्योग बनाकर अपना जीवन यापन कर सकते है जो किसानो की आर्थिक आय में सुधार और आय मे वृद्धि का जरिया बन सकता है. राजकुमार साहू, रामेश्वर बरमाते, रोशनी साहू, सबीना कुंजाम, सचिन नेताम, साधना श्याम, संजय साहू, सेजल नंदेश्वर, सुनैना तिर्की के द्वारा उद्यानिकी शिक्षिका डॉ. रोमिला के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी .

Exit mobile version