कृषि उपज मंडी परिसर में मिला बुजुर्ग का शव

अज्ञात शव को जांच के लिये भेजा गया मेडिकल कॉलेज
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अमलीपारा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार की सुबह अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया है. सोनेसरार निवासी राजेश प्रजापति सोमवार की सुबह 6 बजे टहलने गया तब बुजुर्ग जीवित था लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग के दम तोड़ते ही राजेश ने आसपास मोहल्लेवासियों से बुजुर्ग की जानकारी ली लेकिन बुजुर्ग का पहचान नहीं होने के बाद राजेश ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी. कुछ देर बाद 112 की टीम मौके पर पहुुंची और घटना स्थल का मुआयना कर शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया जहां चिकित्सकों ने शव की पहचान नहीं होने के कारण शव को फॉरेंसिक जांच के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेज दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 साल के आसपास है लेकिन अभी तक बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं हो पायी है.