कृषक चौपाल लगाकर किसानों की समस्या सुलझा रहे नवाज खान

ईटार में कृषक चौपाल के तहत किसानों को सुविधा देने की घोषणा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कृषक चौपाल लगाकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्या सुलझा रहे हैं. मंगलवार 7 जून को ग्राम ईटार में आयोजित कृषक चौपाल में पहुंचे नवाज खान ने किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें देने की बात कही. इसके साथ ही सेवा सहकारी समिति ईटार के लिये गोदाम निर्माण एवं धान खरीदी केंद्र बनाये जाने शीघ्र प्रस्ताव पेश करने की बात कही ताकि आवश्यक स्वीकृति प्रदान की जा सके. इस अवसर पर ग्राम पटेल पं.मिहिर झा ने नवाज खान के समक्ष सहकारी समिति ईटार की समस्याओं को रखा तथा जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

नवाज खान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि खाद की सप्लाई में छत्तीसगढ़ के साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद की सप्लाई केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गई तो आगामी जुलाई माह में जिला स्तर पर लाखों किसानों को एकत्रित कर केंद्र सरकार के खिलाफ जालौर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के सदस्य ओम झा, गिरेंद्र वर्मा, रिंकू महोबिया, रूप दास बंजारे, समिति प्रबंधक शिवेंद्र साहू, शाखा प्रबंधक शुक्ला, रामसेवक, सौरभ झा सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे. इस दौरान ग्राम ईटार में जिला सहकारी बैंक का ब्रांच प्रारंभ करने मिहिर झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नवाज खान को ज्ञापन सौंपा जिस पर श्री खान ने जल्द सर्वे कर यहां बैंक खोलने की आवश्यक कार्यवाही किये जाने आश्वासन दिये.

Exit mobile version